दंतेवाड़ा : नक्सली संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर 4 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण…

दंतेवाड़ा – घर वापस आईये अभियान से प्रभावित होकर सीएएसएफ कैम्प बोदली में 1 ईनामी सहित चार नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्म समर्पण किया।

Advertisements

नक्सली संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर एवं छग शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करते हुए सैनू उर्फ नरेश पिता नड़गी कश्यप उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी कुदूरपारा बोदली मिलिशिया कमांडर एक लाख ईनामी, संपत मंडावी पिता सकरू मंडावी उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी पटेलपारा बोदली मिलिशिया सदस्य, हिड़मो उर्फ मनोज कुहडामी पिता मड्डुराम कुहडामी उम्र लगभग 25 वर्ष मिलिशिया सदस्य व रामा बघेल पिता स्व मूडा बघेल उम्र लगभग 31 वर्ष निवासी कालेपारा बोदली मिलिशिया सदस्य सभी थाना मालेवाही जिला बस्तर ने पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, 195वीं वाहिनी सीआरपीएफ व्हीपी सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी संजय रावत एवं उप पुलिस अधीक्षक अभिषेक पैकरा के समक्ष आत्म समर्पण किया।

आत्म समर्पित नक्सली आईईडी लगाने, नक्सली बेनर, पोस्टर लगाने, पेड़ काटकर मार्ग अवरोध करने समेत अन्य घटनाओं में शामिल थे। समर्पित नक्सलियों पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना बारसूर के विभिन्न अपराधों में 10 -10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया है ।