दंतेवाड़ा: नगर में राजस्व अमले,नगर पालिका परिषद और पुलिस प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च..

दंतेवाड़ा 24 मई 2020। कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जिले भर में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग ,नगर पालिका परिषद और राजस्व अमला जुटी हुई है।  आज राजस्व अमले,नगर पालिका परिषद और पुलिस प्रशासन ने लाक डाउन के दौरान फ्लैग मार्च कर लोगों को बेवजह घरों से नहीं निकलने की अपील की। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम घरों घर स्वास्थ्य को लेकर सर्वे कर रही है।

Advertisements


स्वास्थ्य विभाग जिले में होम आइसोलेशन और क्वारंटाइन किए गए लोगों की नजर ले रही है। वहीं आज एसडीएम श्री लिंगराज सिदार के नेतृत्व में  तहसीलदार श्री नेताम,नायब तहसीलदार श्रीमती यशोदा केतारप ,पटवारी, कोटवार, नगर पालिका परिषद के कर्मचारी और पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने एकसाथ टेकनार चौक से स्टेट बैंक चौक तक फ़्लैग मार्च किया साथ ही लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने और आम लोगों को बिना मॉस्क लगाए बाहर नहीं निकलने की समझाइश दी गयी ।बिना मास्क के पाये जाने पर जुर्माना भी लिया गया और उन्हें मास्क दिया गया ताकि वे दुबारा फिर बिना मास्क घूमते नजर न आयें। वहीं बेवजह घूम रहे लोगों को घर के अंदर रहने की समझाइश दी गई। सोमवार को ईद की वजह से किराना, दूध,मटन,चिकन,सूजी,सेवई,फल, मिठाई की दुकानों को 11 से 04 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति दी गई थी, इस दौरान नगर के न्यू लुक नामक कपड़े दुकान के खुले होने पर दुकान संचालक से 500 रु जुर्माना लिया गया और दुकान बंद कराया गया।             

    रविवार को वायरस संक्रमण रोकने लॅाकडाउन एवं आमजनों को जागरूक करने नगर के टेकनार चौक से स्टेट बैंक चौक तक विशेष फ्लैग मार्च किया गया। सभी ने लोगों से घर में रहें, सुरक्षित रहें के संदेश के साथ फ्लैग मार्च शुरू किया।