दंतेवाड़ा- 22 दिसम्बर 2020/ संगठित श्रमिकों एवं उनके परिवार के लिए कल्याणकारी योजनाओं के संचालन हेतु समकल्याण मण्डल भवन एवं अन्य सन्निर्माण में लगे श्रमिकों एवं उनके परिवार के कल्याण के लिए भवन एव अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल तथा असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत कर्मकारों के कल्याण हेतु असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल का गठन किया गया हैं। इन मण्डलों के माध्यम से श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा योजनायें संचालित की जाती है। श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के कल्याण हेतु छत्तीसगढ़ भवन सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल एवं असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल संचालित है जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित है, जिले में विगत 2 वर्षों में विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं भगिनी प्रसूति सहायता योजना अंतर्गत 483 हितग्राहियों को 26 लाख 86 हजार की राशि, मुख्यमंत्री श्रमिक वित्तीय सहायता योजनांतर्गत 104 हितग्राहियों को 45 लाख 70 हजार राशि ,नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना अंतर्गत 2032 हितग्राहियों को 35 लाख 77 हजार की राशि, मेधावी छात्र छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 40 छात्र छात्राओं को 14 लाख 29 हजार 5 सौ राशि, सहायता राशि RTGS/NEFT माध्यम से उनके खाते में हस्तांतरित किया गया एवं मुख्यमंत्री साइकल सहायता योजना अंतर्गत 128 हितग्राहियों को साइकिल, मुख्यमंत्री श्रमिक को औजार सहायता योजना अंतर्गत 154 हितग्राहियों को श्रमिक औजार, मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजनांतर्गत 177 हितग्राहियों को सिलाई मशीन, मुख्यमंत्री सुरक्षा उपकरण सहायता योजना अंतर्गत 873 हितग्राहियों को सुरक्षा कचरा बीनने वाले हेतु सुरक्षा उपकरण योजना अंतर्गत 17 हितग्राहियों को सुरक्षा उपकरण प्रदान किया गया है।
असंगठित श्रमिकों को सुनिश्चित रोजगार, उपयुक्त कार्यदशा तथा सामाजिक सुरक्षा तीनों का अभाव रहता है। भवन एवं अन्य निर्माण कार्य में लगे श्रमिक जिन्हें सामान्य बोलचाल में ’निर्माण श्रमिक’ कहा जाता है अंसगठित श्रमिकों की श्रेणी में आते हैं, जिन्हें जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में कार्य करने, अस्थाई एवं अनियमित रोजगार, अनिश्चित कार्यावधि, मूलभूत तथा कल्याण सुविधाओं आदि के अभाव के कारण इनकी स्थिति अत्यंत दुर्बल तथा दयनीय होती है। ऐसी स्थिति में रोजगार देना श्रम विभाग की बड़ी उपलब्धि है।