दन्तेवाड़ा : जिले में पढ़ना-लिखना के संचालन हेतु अध्यक्ष कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं उपाध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री अश्वनी देवांगन के निर्देशानुसार जिले में भारत सरकार की परियोजना पढ़ना-लिखना अभियान का क्रियान्वयन किया जाना है।
पढ़ना-लिखना अभियान हेतु मुख्यतः ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में संचालित किया जाना है। पढ़ना-लिखना अभियान हेतु विकासखण्ड साक्षरता समिति,शहरी साक्षरता समिति एवं ग्राम पचांयत स्तर पर समितियों का गठन कर असाक्षरों का पंचायत एवं वार्डवार चिन्हांकन कर लिया गया है। इस अभियान में विशेष रूप से महिला साक्षरता पर ध्यान केन्द्रित किया गया है। जिससे साक्षरता जेण्डर गेप कम किया जा सके।
जिला परियोजना अधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने बताया की पढ़ना-लिखना अभियान में जिले के 10250 स्वयंसेवी शिक्षक का चिन्हांकन कार्य करा लिया गया है। इन स्वयंसेवी शिक्षकों द्वारा असाक्षरों को साक्षर किया जायेगा। इस हेतु स्वयंसेवी शिक्षकों का 02 दिवसीय ऑनलाईन राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण 23 एवं 24 फरवरी को आयोजित किया गया। जिसमें पढ़ना-लिखना अभियान के स्त्रोत व्यक्ति जिला स्तरीय कुशल प्रशिक्षण ब्लॉक नोडल अधिकारी ब्लॉक स्तरीय कुशल प्रशिक्षण ग्राम प्रभारी, नगरीय निकाय के वार्ड प्रभारी एवं स्वयंसेवी शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।