दुर्ग : कोविड पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था जिला प्रशासन के पास उपलब्ध है….


महापौर एव आयुक्त ने डाटा सेंटर में समस्त पार्षदो के साथ कोरोना आपदा पर चर्चा की गई

Advertisements

दुर्ग / जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कोरोना संक्रमण के रोकधाम के लिए मंगलवार डाटा सेंटर में शहर के 60 वार्डो के पार्षदो के साथ 15 – 15 पार्षदो के बीच अपनी रखे। महापौर श्री धीरज बाकलीवाल एव आयुक्त श्री हरेश मंडावी ने सभापति श्री राजेश यादव एव निगम अधिकारियों के मौजूदगी में शासन एव जिला प्रशासन के निर्देश पर कोरोना आपदा को देखते हुए कोविड पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था जिला प्रशासन के पास उपलब्ध है दुर्ग में कोविद मरीजों के लिए emergency एम्बुलेंस Number 9399833005/9425557895 सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक एव आप 108 नम्बर पर Call करके एम्बुलेंस बुला सकते है 247 उपलब्ध।


होम आइसोल्वशन कन्ड्रॉल रूप 0788221515/52
यहां हो सकते है भर्ती जिला अस्पताल दुर्ग 60 बेड, सुपेला अस्पताल 81 बेड, CHC झिट 15 बेड CHC पाटन 20 बेड, CHC नीकुम 20 बेड, CHC कुम्हारी 20 बेड, मंगल भवन धमधा 20 बेड CHC उतई 20 बेड अहिवारा 20 बेड साथ ही एक क्लिक में दुर्ग जिले के शासकीय एवं अशासकीय अस्पतालों में बेड उपलब्धता की जानकारी कोरोना मरीजों के लिए लिंग https://durg. gov. in/covidbedsdurg/ शासकीय अस्पताल फोन नम्बर व व्हाट्सप्प नंबर 9329280235 एव प्राइवेट अस्पताल फोन व व्हाट्सएप्प नम्बर 9329286697 बैठक में सभी पार्षदो को शासन द्वारा सुविधाओ की जानकारी देकर अवगत करवाया गया ताकि पार्षद अपने वार्ड में नागरिको का सहयोग कर सके साथ पार्षदो ने बैठक में बारी बारी से सुझाव भी दिए
बैठक में पार्षदो ने अपने वार्डो में कुछ परेशानियां बताई आयुक्त श्री मंडावी ने पार्षदो को वार्डो में परेशानियों को गम्भीरता से लेते हुए जल्द दूर करने की बात कही।

बैठक के दौरान एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी,भोला महोबिया,हमीद खोखर,पार्षद नरेंद्र बंजारे,नरेश तेजवानी,मनीष साहू,सतीश देवांगन,श्रीमती उषा ठाकुर,काशीराम रात्रे,अंशुल पांडेय, जगमोहन ढीमर, कृष्ण देवांगन,पूर्व पार्षद दिनेश देवांगन,ई.ई मोहन पूरी गोस्वामी,ई.ई राजेश पांडेय, भूपेंद्र गोइर के अलावा अन्य मौजूद थे।