दुर्ग : ठगड़ा बांध का पुनरुद्धार, ठगड़ा बांध का आइलैंड बनेगा दुर्ग भिलाई में आकर्षण का केंद्र…

दुर्ग । दुर्ग-भिलाई ट्विनसिटी के मध्य स्थित 65 एकड़ के ठगड़ा बांध को एक भव्य एवं समग्र पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने के लिए 6 माह पूर्व विधायक अरुण वोरा द्वारा पहल की गई थी । शासन द्वारा 14 करोड़ की राशि स्वीकृत करवा के नवंबर माह में कार्य का भूमिपूजन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधायक वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल की मौजूदगी में करवा कर कार्य प्रारंभ कराया गया था।

Advertisements

जहां फूड कोर्ट, चिल्ड्रन पार्क, साईकल एवं रनिंग ट्रैक के साथ ही सुंदर आइलैंड विकसित करने का कार्य प्रगतिरत है। ठगड़ा बांध के पुनरुद्धार के साथ ही आस पास के वार्डों में ग्राउंड वाटर लेवल वढाने के लिए रिटर्निंग वॉल बनाने का कार्य जारी है जिसके निरीक्षण में विधायक वोरा महापौर, आयुक्त व निगम अधिकारियों के साथ पहुंचे।

उन्होंने कहा कि दुर्ग भिलाई के आकर्षण के केंद्र के रूप में आमोद प्रमोद का केंद्र विकसित करवाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है जिसमें कार्य की सतत मोनिटरिंग, गुणवत्ता एवं समय सीमा का ध्यान रखना आवश्यक है । बरसात के पूर्व गहरीकरण का कार्य नहीं करवाने से प्रोजेक्ट में अनावश्यक विलंब हो सकता है ।

ठेका एजेंसी को कार्य के निष्पादन के अनुरूप ही भुगतान किया जाए शासन द्वारा पिकनिक स्पॉट के लिए मिली राशि का सदुपयोग होना चाहिए व सौंदर्यीकरण को पहली प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करवाया जाए।

अधिकारियों ने बताया कि अब तक 3 करोड़ के कार्य कराए जा चुके हैं। अगले चरण में बरसात पूर्व ही आइलैंड एवं गहरीकरण का कार्य शुरू कराया जा रहा है । महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि बांध के विकसित हो जाने के बाद दुर्ग भिलाई की जनता को स्वास्थ्य लाभ मिलने के साथ ही परिवार के साथ समय बिताने के लिए भी एक बेहतर विकल्प मिलेगा।

निरीक्षण के दौरान पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, नंदू महोबिया, एल्डरमैन अंशुल पांडेय, सुमित वोरा, संदीप वोरा निगम के कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, उप अभियंता आर के पालिया मौजूद थे ।