दुर्ग : थल सेना भर्ती रैली का आयोजन 03 मार्च से 12 मार्च तक पं. रविशंकर शुक्ल स्टेडियम दुर्ग में….

दुर्ग : भारतीय थल सेना में भर्ती रैली 03 मार्च से 12 मार्च 2021 तक पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम दुर्ग में आयोजित की जा रही है। जिले के ऐसे आवेदक जो थल सेना भर्ती रैली में भाग लेना चाहते हैं वे आवश्यक दस्तावेज जैसे नवीनतम खीचा हुआ 20 पासपोर्ट कलर फोटोग्राफ्स सफेद बैकग्राउंड में, मान्यता प्राप्त विद्यालय, महाविद्यालय, बोर्ड, विश्वविद्यालय से जारी कक्षा 8वीं, 10वीं, 12वीं एवं स्नातक की अंकसूची साथ शामिल हो सकते हैं साथ ही प्रोविजन, ऑनलाईन शैक्षणिक प्रमाण-पत्र का संबंधित शैक्षणिक संस्था के प्रमुख के द्वारा सत्यापित होना चाहिए।

Advertisements

इसी प्रकार ओपन स्कूल से हाईस्कूल उत्तीर्ण आवेदकों को स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रति हस्ताक्षर करवाना होगा। तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) या कलेक्टर द्वारा जारी निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र तथा विद्यालय, महाविद्यालय के हेडमास्टर, प्राचार्य द्वारा जारी स्कूल चरित्र प्रमाण-पत्र एवं गांव के सरपंच, मुख्य नगरपालिका अधिकारी के द्वारा जारी फोटोयुक्त चरित्र प्रमाण-पत्र होना चाहिए।

यदि हो तो एन.सी.सी. प्रमाण-पत्र, जिला, राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने का खेल प्रमाण-पत्र तथा 10 रूपये के नॉन ज्यूडिशियल स्टॉम पेपर पर निर्धारित प्रपत्र में नोटरी से एफिडेविट तथा सरकारी अस्पताल से जारी कोविड-19 के संबंध में चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण-पत्र भी लाना होगा।


    थल सेना भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था जिला प्रशासन दुर्ग द्वारा प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक आदर्श कन्या छात्रावास, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास, उतई रोड को नियत किया गया है। विस्तृत जानकारी के लिए तथा सेना भर्ती रैली से संबंधित सभी जानकारी हेतु नोडल अधिकारी श्री बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई अपर कलेक्टर के मोबाईल नम्बर 94255-62041 तथा सहायक नोडल अधिकारी एवं उप संचालक रोजगार श्री आर.के.कुर्रे के मोबाईल नम्बर 94076-10778 तथा कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 078823-20001 से संपर्क किया जा सकता है।

इसके अलावा पुलिस सहायता संपर्क के लिए पद्मनाभपुर चौकी का दूरभाष नंबर 0788-2340377, सिटी कोतवाली दुर्ग का दूरभाष नंबर 0788-2210055 एवं मोहन नगर थाना का दूरभाष नंबर 0788-2210570 है। पूछताछ केंद्र रेल्वे स्टेशन हेतु प्रभारी कैलाश साहू के मोबाईल नंबर 73895-20870 एवं बस स्टैण्ड पूछताछ केन्द्र के प्रभारी अधिकारी प्रदीप महिलांगे का मोबाईल नंबर 98278-74791 से संपर्क किया जा सकता है।