दुर्ग : भारती आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल द्वारा स्वर्ण प्राशन संस्कार कार्यक्रम आयोजित…

दुर्ग। भारती आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल, दुर्ग के तत्वावधान में पुष्य नक्षत्र पर एक दिवसीय स्वर्ण प्राशन संस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस स्वर्ण प्राशन संस्कार में नवजात शिशु से लेकर 16 वर्ष तक के बच्चों को सोने की भस्म, शहद, ब्राह्मी, अश्वगंधा व अन्य आयुर्वेदिक मिश्रण से युक्त स्वर्ण प्राशन कराया गया।

Advertisements

स्वर्ण प्राशन का उपयोग शिशुओं का शारीरिक एवं बौद्धिक विकास उचित रूप से वृद्धि करने में लाभकारी है। यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है तथा शिशुओं को अनेक रोगों से बचाता है। शिशुओं की पाचन शक्ति को सुधारता है, याद्दाश्त और एकाग्रता को बढ़ाता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पालकों ने अपने शिशुओं को स्वर्ण प्राशन कराया।

इस कार्यक्रम का आयोजन भारती आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल, दुर्ग के प्राचार्य डाॅ. मानस रंजन होता के निर्देशन में किया गया। ज्ञात हो कि भारती आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल, दुर्ग द्वारा प्रत्येक पुष्य नक्षत्र पर स्वर्ण प्राशन कराया जाता है। साथ ही समय-समय पर ग्रादग्रामों में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाता है और मुफ्त दवाइयां वितरित की जाती हैं।