दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग के विधि विभाग के एलएल.बी. तृतीय सेमेस्टर के छात्र यमन कुमार यादव का चयन पियर्सन लाॅकि लाॅ, यूनाइटेड किंगडम की प्रतिष्ठित कंपनी में इंटर्नशिप के लिए हुआ है।
विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ. आलोक भट्ट, विधि विभाग के संकायाध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार रॉय, विभागाध्यक्ष डॉ. शोभा सिंह ठाकुर सहित सभी प्राध्यापकों ने इस उपलब्ध पर छात्र यमन को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। छात्र यमन कुमार यादव को उक्त इंटर्नशिप आगामी 6 माह के लिए दी गई है जिसमें उन्हें प्रतिमाह पन्द्रह हजार रूपये मिलेंगे। यह इंटर्नशिप वर्क फ्राम होम के आधार पर दी गई है।
भारती विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल की प्रभारी सहायक प्राध्यापक सुश्री श्रुती राव के द्वारा लगातार छात्र-छात्राओं को रिज्यूमे निर्माण, कवर लेटर, लिंक्डइन प्रोफाइल निर्माण के साथ-साथ साक्षात्कार इत्यादि की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। ज्ञात हो कि विगत दिनों प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 40 विद्यार्थियों का चयन हुआ है।