
दुर्ग, भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा गोद ग्राम पीसेगांव ग्राम पंचायत भवन में सरपंच श्रीमती गुलाब बांधे की अध्यक्षता में ग्राम सभा आयोजित कर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत ग्राम वासियों को राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं गोदग्राम समन्वयक डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम द्वारा विभिन्न घातक बीमारियों जैसे – डेंगू, मलेरिया, डायरिया, पीलिया, हैजा, चिकनपॉक्स आदि के कारण, लक्षण तथा रोकथाम के संबंध में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया।

इसके अतिरिक्त सरपंच के साथ बैठक कर दिनांक 24.02.2024, शनिवार को पंचायत भवन में भारती आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय तथा चिकित्सालय के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं सर्वेक्षण शिविर आयोजित करने की रूपरेखा तय की गई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे कार्यक्रम के आयोजन में पंचायत लिपिक पूजा ठाकुर तथा डॉ. रोहित कुमार वर्मा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। विदित होकि भारती विश्वविद्यालय द्वारा गोदग्राम उत्थान एवं कल्याण के उद्देश्य से लगातार सरपंच के संरक्षण में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन ग्राम पंचायत पीसेगांव में विगत 2 वर्षों से किया जा रहा है।