दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा गोद ग्राम कोनारी में दिनांक 4 अप्रैल 2024 को मतदाता जागरूकता हेतु जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों को शत प्रतिशत एवं निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मतदान के प्रतिशत को यथासंभव बढ़ाना तथा स्वस्थ लोकतंत्र के लिए नागरिकों के दायित्व का ग्रामीणों को आभास कराना था।
इसके अतिरिक्त पंचायत भवन कोनारी में सरपंच श्री भरत लाल चंद्राकार के साथ विश्वविद्यालय के गोद ग्राम संयोजकों ने ग्रामीण विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर बैठक का आयोजन कर चर्चा, समीक्षा की। विदित हो कि वर्तमान समय में ग्राम पंचायत कोनारी द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत सभी पात्र ग्रामीणों को निश्चित रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे सामुदायिक विकास के साथ-साथ ग्रामीणों को रोजगार प्राप्त हो पा रहा है,
इसके अतिरिक्त विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ पंचायत के माध्यम से ग्रामीणों को समय-समय पर मिल रहा है ऐसी जानकारी सरपंच द्वारा प्रदान की गई। कार्यक्रमों का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी तथा गोद ग्राम संयोजक डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम द्वारा डॉ. रोहित कुमार वर्मा के विशेष सहयोग से किया गया।