
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के समस्त संकायों के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में आम, अमरूद, बादाम, कटहल, आंवला आदि उपयोगी पौधों का रोपण किया गया तथा उन पौधों की वृद्धि एवं संरक्षण हेतु संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य बड़ी मात्रा में वनों के कटाव एवं बढ़ते प्रदूषण से जनित पर्यावरणीय समस्याओं पर नियंत्रण पाने हेतु वृक्षारोपण के महत्व से विद्यार्थियों को अवगत कराना था। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. स्वाति पाण्डेय ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को वृक्षारोपण का महत्व बताया और अधिक से अधिक पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम द्वारा किया गया।
उक्त वृक्षारोपण अभियान में डॉ. नम्रता गायन डॉ. मनोज मौर्य, डॉ. शोभा सिंह ठाकुर, डॉ. रोहित कुमार वर्मा, डॉ. भूमिका मिश्रा, श्रीमती हेमलता चंद्राकर डॉ. काजोल दत्ता, श्वेता कुमारी, श्री जयंत बारिक, श्री अखिलेश सेन आदि अध्यापकों सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता की।