
दुर्ग, भारती विश्वविद्यालय द्वारा गोदग्राम कोनारी एवं पीसेगांव पंचायत भवन में ग्रामसभा का आयोजन राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता विषय पर किया गया। ग्राम सभा में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं गोद ग्राम समन्वयक डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम द्वारा ग्रामवासियों को जाति, धार्मिक संप्रदाय,

वर्ग, नस्ल आदि के भेद से परे रहकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु संपूर्ण मनोरथ से राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की भावना को आत्मसात करने हेतु आंदोलित किया। विदित हो कि भारत में ग्रामीण जनसंख्या कुल आबादी का 70% से अधिक है। अतः स्पष्ट है कि भारत को विकसित बनाने हेतु ग्रामीण समाज में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की भावना निर्णायक भूमिका का निर्वहन करेगी।
राष्ट्र को एकता एवं अखंडता के सूत्र में पिरो कर ही हम अपनी विकराल सामाजिक समस्याओं से निजात पा सकते हैं। कार्यक्रमों के आयोजन में गोदग्राम पीसेगांव सरपंच श्रीमती द्रौपदी देशमुख, गोदग्राम कोनारी उप-सरपंच श्री सुरेश कुमार साहू सहित राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. रोहित कुमार वर्मा, डॉ. भूमिका मिश्रा तथा रॉलिक बेंजामिन दास का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।