
फाइल फोटो
दुर्ग/भिलाई। ट्रेन से उतरकर ओव्हरब्रिज के नीचे खड़े व्यक्ति को ऑटों चालक ने तलवार दिखाकर जान से मारने की धमकी दिया। घटना की रिपोर्ट छावनी थाने में दर्ज करायी गई है।
Advertisements

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पटियाला ट्रांसपोर्ट हथखोज भिलाई निवासी सुरेन्द्र महतो 32 वर्ष ने थाने शिकायत दर्ज कराई है कि वह ट्रक चालक है। 01 मई को प्रार्थी रात में साऊथ विहार ट्रेन से उतरकर पावर हाऊस ओव्हरब्रिज के नीचे खड़े होकर घर जाने के लिये कंपनी मैनेजर का इंतजार कर रहा था।
तभी बैरागी मोहल्ला भिलाई निवासी बंटीदीप नामक ऑटो चालक पास आकर बोला कि कब से पुछ रहा हुं कहां जाना है बोल नही रहा है कहकर गाली गलौचकर अपने पास रखे लोहे का तलवार निकालकर जान से मारने की धमकी दिया ।










































