दुर्ग : विधायक वोरा ने किया सीएम अस्पताल कचांदुर का निरीक्षण…

पोर्टेबल बाईपैप मशीनों की खरीदी के लिए दिए 15 लाख बेहतर चिकित्सा सुविधा के चलते चंदूलाल चंद्राकर कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य में लगातार हो रहा है सुधार, 374 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर

Advertisements

दुर्ग/कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विधायक श्री अरुण वोरा लगातार सक्रिय हैं! विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने स्व चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल अस्पताल कचांदुर में चल रहे शासकीय कोविड केअर सेंटर का निरीक्षण किया। पिछले दिनों भर्ती मरीजों के परिजनों द्वारा बताई गई समस्याओं को सुनने के बाद श्री वोरा औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे जहां भिलाई निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी व डॉ अनिल शुक्ला ने विधायक व महापौर को सारी व्यवस्था एवं सिस्टम से अवगत कराते हुए बताया कि सीएम मेमोरियल मेडिकल कालेज में चल रहे शासकीय कोविड केयर सेंटर में वर्तमान में लगभग 400 बिस्तरों की व्यवस्था है जिसे लगातार बढ़ाने की प्रक्रिया जारी है।

आने वाले किसी भी मरीज को वापस नहीं भेजा जा रहा है एवं लगातार वार्डों की सीसी टीवी कैमरों से मॉनिटरिंग की जा रही है। परिजनों को सूचना देने के लिए प्रतिदिन न सिर्फ 4 बार गेट के बाहर सूचना चस्पा की जा रही बल्कि फ़ोन नंबर भी जारी किए गए हैं। मरीजों की सहूलियत के लिए लगातार इंप्रूवमेंट किया जा रहा है! विधायक वोरा ने सीएम मेमोरियल कोविड सेंटर की व्यवस्था में आए अप्रत्याशित सुधार एवं साफ सफाई तथा अन्य कार्यों की व्यवस्था पर संतोष जाहिर करते हुए जल्द से जल्द ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की प्रक्रिया को पूर्ण करने पर जोर दिया।

उन्होंने अस्पताल के प्रशासनिक प्रभारी ऋतुराज रघुवंशी के कार्यों की तारीफ करते हुए जिला अस्पताल दुर्ग में भी सुधार की आवश्यकता पर जोर देते हुए वहां भी सीसी टीवी कैमरे लगा कर लगातार मॉनिटरिंग करने और परिजनों को वस्तुस्थिति से अवगत करवाने की व्यवस्था में सुधार करने को कहा। जरूरत को देखते हुए उन्होंने सीएम अस्पताल कचांदुर के लिए पोर्टेबल बाईपैप ( मिनी वेंटिलेटर) मशीन क्रय करने हेतु विधायक निधि से 15 लाख रु स्वीकृत करने की घोषणा भी की। महापौर धीरज बाकलीवाल ने भी कचांदुर अस्पताल की व्यवस्था पर संतोष प्रकट करते हुए लोगों से लॉक डाउन 2 का भी पूरी तरह पालन करते हुए प्रशासन से सहयोग करने का आग्रह किया। इस दौरान एल्डरमैन अंशुल पांडेय, संदीप वोरा भी मौजूद थे।


वर्जन- विधायक श्री अरुण वोरा एवं महापौर श्री धीरज बाकलीवाल ने कचांदूर में मरीजों के लिए बेहतर व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि चंदूलाल चंद्राकर कोविड केयर सेंटर में जैसी बेहतर मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से हो रही है वैसे ही मानिटरिंग अन्य अस्पतालों पर भी हो! कम समय में की गई व्यवस्था की उन्होंने तारीफ की!


374 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर कचांदुर कोविड केयर सेंटर से 374 मरीज स्वस्थ होकर हंसी खुशी अपने घर की ओर लौट चुके हैं, सतत देखभाल और बेहतर चिकित्सा सुविधा के चलते यहां आने वाले मरीजों के स्वास्थ्य की रिकवरी में लगातार वृद्धि हो रही है, मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर बेहतर परिणाम देखने को मिल रहा है! कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 26 मार्च से यहां पर मरीजों की भर्ती शुरू की गई थी! महज कुछ दिनों में ऑक्सीजन बेड और अस्पताल में अन्य व्यवस्था करना आसान नहीं था, पुनः कोविड केयर सेंटर को मरीजों के बेहतर चिकित्सा के लिए उपयुक्त व्यवस्था के मुताबिक अपडेट कर प्रारंभ करना कठिन कार्य था!

परंतु प्रशासनिक प्रभारी श्री रघुवंशी के चलते एक बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है, ताकि कोविड मरीजों को अनुकूल चिकित्सा सुविधा मिल सके व जल्द स्वस्थ होकर अपने घर की ओर लौट सकें! गुणवत्ता युक्त भोजन सहित मरीजों को मिनरल वाटर का पानी भी दिया जा रहा है! समय पर दवाई के साथ ही जरूरत पड़ने पर इंजेक्शन लगाकर मरीजों की निरंतर देखभाल की जा रही है ! सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से कंट्रोल रूम में मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर लगातार निगरानी रखी जा रही है!