30 प्रतिशत कार्य पूर्ण, चैड़ाई के साथ शंकर नाला का हो रहा निर्माण
दुर्ग 28 अप्रैल ! महापौर धीरज बाकलीवाल ने बरसात के पूर्व शंकर नगर के मध्य भाग का नाला निर्माण पूर्ण करने निर्माण एजेंसी और अधिकारियों को निर्देश दिये । माननीय विधायक श्री अरुण वोरा द्वारा कल ही शंकर नाला निर्माण की प्रगति का अवलोकन कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। महापौर श्री धीरज बाकलीवाल ने कार्यपालन अभियंता श्री राजेश पाण्डेय, श्री ए.आर. राहंगडाले और निर्माण एजेंसी के साथ शंकर नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया । इस दौरान उरला वार्ड का पार्षद बृजलाल पटेल व अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
शहर के मध्य में रहती है जलभराव की स्थिति-
महापौर बाकलीवाल द्वारा आज निगम अधिकारियों और निर्माण एजेंसी के साथ संतराबाड़ी, सिंधी कालोनी शंकर नगर, और उरला तक विभिन्न जगहों पर जाकर नाला स्थिति का जायजा लिया । नाला निर्माण की चैड़ाई और गहराई का अवलोकन किये ।
उन्होनें बताया बरसात के समय शंकर नाला की भयावह स्थिति से निपटने 16.50 करोड़ की लागत से शंकर नाला का निर्माण कराया जा रहा है। 25 से 30 तथा कहीं कहीं पर 40 फीट चैड़ाई और 8 फीट गहराई के साथ नाला का निर्माण हो रहा है। उन्होनें अधिकारियों को निर्देशित कहा कि शहर के मध्य क्षेत्र का नाला निर्माण को बरसात के पूर्व पूरा करें । उन्होनें कहा हमारा पूरा प्रयास है कि इस बरसात के समय शहर के मध्य बारिश से जलभराव की स्थिति निर्मित न हो ।
कोरोना संक्रमण के कारण निर्माण कार्य में अवरोध उत्पन्न हुआ है-
शंकर नगर, संतराबाड़ी, गुरुद्वारा के पास शंकर नाला निर्माण की प्रगति का अवलोकन करते हुये महापौर ने बताया कोरोना काल के कारण के कारण निर्माण कार्य में देरी हो रही है फिर भी हम पूरा प्रयास कर रहे हैं । उन्होनें निर्माण कार्य को तीव्र गति से पूरा करने अधिकारियों को निर्देशित किया । उन्होनें कहा पूरी चैड़ाई और गहराई के साथ शंकर नाला का निर्माण पूरा होने से जलभराव की समस्या नहीं होगी ।