दुर्ग : सड़क हादसों में बाईक सवार तीन युवकों की मौत…

दुर्ग । जिले में दो भीषण सड़क हादसे हुए जिसमें में कुल तीन लोगों की जान चली गई। पहला हादसा अंजोरा चौकी क्षेत्र में हुआ है। यहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया। दोनों ही युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दूसरा हादसा अमलेश्वर थाना क्षेत्र में हुआ। यहां बाइक सवार युवक सड़क पर खड़े हाईवा से जा टकराया जिससे उसकी हो गई। इस प्रकार दोनों हादसों में कुल तीन लोगों की मौत हो गई।

Advertisements

मिली जानकरी के अनुसार, रविवार तड़के चार बजे दुर्ग के अंजोरा चौकी क्षेत्र में खैरागढ़-दुर्ग बायपास के पास हादसा हुआ। इसमें दो चचेरे भाईयों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से भाग निकला जिसको पुलिस ढूंढ रही है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अभिषेक वर्मा (18 साल) और सचिन वर्मा (18 साल) के रूप में हुई है।

दोनों उत्तरप्रदेश के हमीरपुर के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि, दूसरा सड़क हादसा दुर्ग के अमलेश्वर थाना क्षेत्र के तर्रा और जामगांव के बीच हुआ। यहां सड़क के किनारे एक हाईवा खड़ी थी। तभी तर्रा गांव निवासी तोमन चतुर्वेदी की बाइक हाईवा से जा टकराई। इससे उसके सिर और हाथ-पैर पर गंभीर चोटें आईं जिसके चलते ज्यादा खून बह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।