भिलाई । रिसाली में पार्श्वनाथ जैन मंदिर के पीछे दुर्ग-राजहरा रेलवे ट्रैक पर बीती देर शाम को दो नाबालिग दोस्तों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसे के पहले दोनों दोस्तों के रेल पटरी पर बैठकर मोबाइल फोन चलाने की चर्चा है। मृतक पूरण कुमार साहू पिता सुनील कुमार साहू (14 वर्ष ) सरस्वती कुंज वेस्ट रिसाली व वीर सिंह पिता हरदीप सिंह (13 वर्ष) सड़क 10 नहर के पास आशीष नगर रिसाली का निवासी था। पद्मनाभपुर पुलिस ने मामले में धारा 194 बीएनएस के तहत मर्ग कायम कर लिया है।
पद्मनाभपुर दुर्ग पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम 6 से 8 बजे के बीच पार्श्वनाथ जैन मंदिर के पीछे दुर्ग-राजहरा रेलवे लाइन पर बैठकर पूरण कुमार साहू और वीर सिंह अपने-अपने मोबाइल फोन पर व्यस्त थे।
तभी दुर्ग से मरोदा होकर दल्ली राजहरा की ओर जा रही यात्री ट्रेन से कटकर दोनों की मौत हो गई। माना जा रहा है दोनों दोस्त ईयरफोन लगाकर मोबाइल फोन देख रहे थे जिसके चलते ट्रेन की आवाज उन्हें सुनाई नहीं दी होगी। पुलिस को घटना की सूचना देर रात्रि एक बजे के लगभग मिली।
पुलिस ने दोनों बच्चों के परिजनों को सूचना दी। इसके बाद उनकी
मौजूदगी में शव का पंचनामा करके उसे पीएम के लिए दुर्ग जिला अस्पताल भेजा गया। रविवार को पीएम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। वहीं हादसे के अन्य संभावित कारण का पता लगाने पुलिस मृतकों के दोस्तों और परिजनों से पूछताछ कर रही है।
खुदकुशी करने की भी आशंका
पुलिस के मुताबिक दोनों लड़के मोबाइल में गेम खलने के आदी थे। इस आदत को लेकर घर वाले टोका टाकी करते थे। इसके चलते दोनों नाबालिग दोस्त मोबाइल लेकर घर से निकल जाते थे और चुपके से मोबाइल पर गेम खेलते रहते थे।
पुलिस पता कर रही है कि कहीं परिजनों ने उन्हें इसके लिए अधिक डांट दिया हो, जिसकी वजह से उन्होंने ऐसा किया हो। पुलिस को घटना स्थल के पास से बच्चों की साइकिल भी मिली है।