धमतरी । प्रार्थी . हनीफ पिता ताज मोहम्मद की विवेकानंद नगर गली नंबर 2 रल्राबांधा रोड किनारे स्थित इलियास किराना दुकान में दिनांक 28-29 जनवरी की दरमियानी रात्रि कोई अज्ञात चोर उनके दुकान की खिड़की, जाली व ग्लास को तोड़कर दुकान अंदर घुसकर गल्लेमें रखे नगदी रकम, गेहूं आटे का पैकेट तथा राजश्री गुटका पैकेट चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 457, 380 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री राजभानु ने अज्ञात आरोपी का पता तलाश कर त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किए जाने पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में घटनास्थल व उसके आसपास उपलब्ध साक्ष्यों को एकत्रित कर अज्ञात चोर स्थानीय होने व संख्या दो या दो से अधिक होने के संदेह पर मुखबिर लगाकर पतासाजी की जा रही थी। प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही बृजेश जोगी एवं विशाल बंजारे को हिरासत मेंरे कड़ाई से पूछताछ की गयी । पूछताछ में दोनों ने अपने नाबालिग साथी के साथ योजना बनाकर सुनियोजित ढंग से रलाबांधा रोड किनारे स्थित किराना दुकान को खिड़की व जाली को तोड़कर दुकान अंदर घुसकर नगदी रकम, गेहूं आटा के पैकेट व गुटखा पैकेट चोरी कर आपस में बंटवारा करना स्वीकार किया।
आरोपियों को निशानदेही पर घटना में शामिल उसके नाबालिग साथी व दोनों आरोपियों से पृथक- पृथक नगदी रकम 2500/- उनके कब्जे से बरामद हुआ| आरोपियों के मेमोरेंडम कथन, अपराध स्वीकारोक्ति एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर 02 आरोपी सहित 01अपचारी बालक को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। सप कार्यवाही में प्रधान आरक्षक अमित सिंह, आरक्षक अंकुश नंदा, विकास द्विवेदी, डुगेश्वर साहू एवं महिला आरक्षक सुमन सार्वा का विशेष योगदान रहा।