नशे में चूर होते तक पी शराब , सोया तो सुबह उठा ही नही

रायपुर एक अरसे बाद मिलने लगी शराब ने आखिर एक जान ले ही ली। लंबे समय से शराब की अनुपलब्धता के कारण राजेंद्र नगर के व्यापारी जीवन नागवानी शराब पीना छोड़ चुके थे। जैसे ही शराब दुकानें खुली उन्होंने जमकर शराब पी और शराब पीकर जो सोए तो फिर दोबारा उठ नहीं पाए। घर वाले सोचते रह गए कि शायद वे सोए हुए हैं। पर घर वालों को क्या पता था कि वे हमेशा के लिए सो गए है। काफी देर तक जब वे नहीं उठे तो परिवार वालों ने उन्हें उठाया तब पता चला की उनकी हालत खराब है। परिवार वाले तत्काल उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अब परिवार वाले सरकार से शराब दुकानों को बंद करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने तो अपने परिवार का सदस्य खो दिया है लेकिन वे नहीं चाहते किसी और परिवार को इस दुख को झेलना पड़े। इसलिए शराब की दुकानें तत्काल बंद करने का फैसला सरकार ले और लोगों को उनकी तरह दुखी होने से बचाए ।

Advertisements