नारायणपुर : कलेक्टर ने की सुराजी गांव योजना के तहत नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी के कार्याे की प्रगति की समीक्षा….

नारायणपुर, 9 अप्रैल 2021- कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के तहत नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाडी के कार्याे की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होने कहा कि नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाडी योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है।

Advertisements

यह योजना प्रदेश के उन वर्गों के लिए महत्वपूण है, जो खेती-किसानी या इससे जु़ड़े हुए कार्यो से संबंधित है। इसलिए सभी संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय के साथ योजनाबद्ध ढंग से कार्य करें। कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण, विक्रय, महिला स्व सहायता समूहों को की गई अंतरित राशि आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

इसी तरह उन्होंने नरवा विकास कार्याे की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने नरवा विकास की फीडबेक प्राप्त करते आगामी वर्ष में किये जाने वाले नरवा विकास कार्याे के संबंध में जानकारी प्राप्त की और नरवा विकास के लिए बनाये गये कार्य योजना (डीपीआर) के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।

बैठक में कलेक्टर श्री साहू ने इसी तरह उन्होने घुरूवा उन्नयन के लिए किये जा रहे कार्याे के संबंध में भी जानकारी प्राप्त और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने बारी विकास कार्याे की समीक्षा करते हुए बाडी एवं सामुहिक बाडी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने पशु पालन विभाग की भी समीक्षा की और मवेशियों के लिए हरा चारा के व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये।

इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर सुश्री निधि साहू, कृषि विभाग के उपसंचालक श्री बी.एस. बघेल, दोनों विकास खण्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, वन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, पशु पालन विभाग, उद्यान विभाग, मछली पालन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।