नारायणपुर : कलेक्टर ने बेनूर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण….


🔳कोरोना संबंधी जानकारी लोगों को देने के दिये निर्देश
नारायणपुर 12 मई 2021 – कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने आज बेनूर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, वनमंडलाधिकारी एनआर खुंटे भी साथ थे। कलेक्टर साहू ने उपस्थित चिकित्सकों से बातचीत करते हुए कोरोना से ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी ली।

Advertisements

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन गांवों से ज्यादा प्रकरण आ रहे हैं, उनकी सूची तैयार करें, जिससे वहां के लोगों को जागरूक किया जा सके और कांटेक्ट ट्रेसिंग में किसी प्रकार की दिक्कत न आये। उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों से कहा कि वे गांवों में जाकर लोगों को साफ-सफाई, सोशल डिस्टेसिंग, हाथों को नियमित रूप से साफ रखने और मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करने की समझाईश दें।


कलेक्टर साहू ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की औषधि कक्ष, डाक्टर कक्ष, आपरेशन कक्ष, नेत्र कक्ष ड्रेसिंग रूम, स्टाफ कक्ष सहित जीवन दीप समिति की बैठक रजिस्टर और निरीक्षण पंजी का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिदिन उपचार हेतु आने वाले मरीजों की जानकारी ली। उन्होंने मितानिनों को कोरोना की किट उपलब्ध कराने कहा, ताकि लक्षण वाले मरीजों को दवाईयां उपलब्ध करायी जा सके। कलेक्टर ने फ्रंट लाईन वर्कर, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, हेल्थ वर्कर और उनके परिवार के सदस्यों को वैक्सीन लगाने के कहा।

कलेक्टर साहू ने मेडिकल आफिसर से स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध दवाईयों, उपकरण एवं स्टाफ आदि के बारे में जानकारी ली। उपस्थित चिकित्सक ने प्रसव कक्ष में सोलर लाईट लगवाने का आग्रह किया, जिस पर कलेक्टर साहू ने अपनी सहमति प्रदान की और शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।