पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट,हत्या के बाद आरोपी ने थाना में जाकर किया सरेंडर…

धमतरी , कलयुगी पति ने अपने ही पत्नी को कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट , घटना के बाद इलाके में सनसनी
सुबह चार बजे के बाद घटना को दिया अंजाम ,हत्या करने के बाद आरोपी पति ने थाना में जाकर किया सरेंडर, पति ने कुल्हाड़ी से अपने पत्नी को बेरहमी से प्राण घातक सर पर वार कर मौत के नींद सुला दी ..बताया जाता है कंवर थाना चौकी क्षेत्र के ग्राम सांगली के निवासी ईश्वरी साहू को आज सुबह उनके पति केवलचन्द साहू ने अपने घर पर ही अज्ञात कारणों से कुल्हाड़ी से हमला कर मौत दे दी

Advertisements

घटना के वक्त घर में अफरा तफरी मची हुई थी आरोपी ने कमरे के फाटक को बंद कर वारदात को अंजाम दिया ..हत्या करने के बा आरोपी केवल चन्द साहू ने थाना चौकी कंवर में जाकर सरेंडर कर दिया ,परिजनों ने गंभीर हालत में मृतिका ईश्वरी साहू को धमतरी जिला अस्पताल लाया गया जहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया , बहरहाल आरोपी पति ने किसलिए पत्नी का हत्या किया है यह फिलहाल अज्ञात बनी हुई है.