5 अगस्त को, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भूमि पूजन करके श्री राम जन्मभूमि मंदिर की आधारशिला रखी। देश के सभी खिलाड़ियों ने इसे भारत के लिए ऐतिहासिक दिन बताया। इस बीच, एक पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भी ट्वीट किया ‘जय श्री राम!’ लिखा। पाकिस्तान की ओर से इंटरनैशनल क्रिकेट खेलने वाले महज दूसरे हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी इस ऐतिहासिक मौके पर ट्वीट किया। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सहित सभी भारतीय क्रिकेटरों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Advertisements
