पुलिस द्वारा सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर थानों के संदिग्ध क्षेत्रो चौक चौराहों पर पैदल पेट्रोलिंग कर सघन चेकिंग…

रायपुर पुलिस द्वारा सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर थानों के संदिग्ध क्षेत्रो सदर बाजार,गोलबाजार,नयापारा शारदा चौक, बासटाल, एवरग्रीन चौक एवं अन्य स्थानो पर पैदल पेट्रोलिंग कर सघन चेकिंग किया गया।

Advertisements

साथ ही अनुविभाग के थाना क्षेत्रों में अड्डेबाजों, गुटबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, पुराने अपराधिक तत्वों, असमाजिक तत्वों सहित वाहनों की भी चेकिंग किया गया । चेकिंग कार्यवाही के दौरान जो भी संदिग्ध पाए जाएंगे उनके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।