डोंगरगढ़ l डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत पलांदुर के पूर्व सरपंच मानिक लाल वर्मा ने फिर दादागिरी चालू कर दी है बेवजह ग्रामीण सुखदेव पिता सेवक विश्वकर्मा के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। गंभीर रूप से घायल सुखदेव का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व सरपंच माणिक वर्मा ने सार्वजनिक तालाब के किनारे से निकल रहे एक ग्रामीण को बेवजह इसलिए पीट दिया कि वह उसके ग्रुप का नहीं था। डंडे से सिर पर वार करने के कारण ग्रामीण सुखदेव को गंभीर चोट आई है उसे सीधे मोहारा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सक उपलब्ध नहीं होने के कारण 112 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगढ़ ले जाया गया वहां भी रात्रि में प्राथमिक उपचार के पश्चात गंभीर चोट आने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल ग्रामीण का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
पुलिस ने प्राथमिक तौर पर मारपीट की धारा 296 1152 351 2 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मोहारा चौकी प्रभारी ढालसिंह साहू ने बताया कि कल जिला अस्पताल में पीड़ित व्यक्ति का मुलायजा कराया जाएगा तत्पश्चात नियमनुसार अन्य धारा जोड़कर आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
पूर्व में भी की दादागिरीः पूर्व सरपंच मानिक लाल वर्मा ने पूर्व में भी कई ग्रामीणों के साथ इस तरह की दादागिरी की है और राजनीतिक प्रभाव के कारण छूट जाने से इसके हौसले बुलंद है। ग्रामीणों ने बताया कि सार्वजनिक तालाब पर अपना कहकर कब्जा जमाए हुए इस व्यक्ति के खिलाफकई मामले चल रहे हैं।
तालाब का मामला भी हाई कोर्ट में लंबित है। अब सामने पंचायत चुनाव है इसलिए यह फिर दादागिरी दिखाकर ग्रामीणों को भयभीत करना चाहता है किंतु ग्रामीण अब डरने वाले नहीं हैं। वे जल्द ही पुलिस अधीक्षक से मिलकर उसके खिलाफसबूत सहित शिकायत करेंगे।