नई दिल्ली: देश के पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहर लाल नेहरू की आज 56वीं पुण्यतिथि है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू की पुण्यतिथि (Jawaharlal Nehru death anniversary) पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘हमारे पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि.’ देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू ने अगस्त 1947 से मई 1964 तक देश की कमान संभाली थी. 1964 में उनका निधन हुआ था.
पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पंडित नेहरू को नमन किया है. राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट में लिखा- पंडित जवाहरलाल नेहरू जी एक बहादुर स्वतंत्रता सेनानी, आधुनिक भारत के निर्माता और हमारे पहले प्रधानमंत्री थे. एक दूरदर्शी शख्स के रूप में उन्होंने ऐसे विश्वस्तरीय संस्थान दिए जो समय के साथ काम आ सके. उनकी पुण्यतिथि पर, मैं भारत के इस महान सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.”
Advertisements