बलौदाबाजार: आईसीआईसीआई बैंक ने किया ऑटोमैटिक सेनेटाइजर डिस्पेंसर मशीन का दान…

बलौदाबाजार- कोरोना संक्रमण से बचाव के जिला मुख्यालय स्थित आईसीआईसीआई बैंक द्वारा सँयुक्त जिला कार्यालय में उपयोग हेतु 2 नग ऑटोमैटिक सेनेटाइजर डिस्पेंसर मशीन कलेक्टर सुनील कुमार जैन को दान किये। जिसकी बाजार मूल्य लगभग 20 हज़ार रुपये हैं।

Advertisements

शाखा प्रबंधक सलीम रजा सिद्की ने बताया कि बैंक द्वारा जिला कार्यालय में काम कर रहें अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम लोगों के लिये हैंड सेनेटाइजर उपयोग आसानी से कर सकें इस हेतु यह सहयोग बैंक की ओर से प्रशासन को किया जा रहा हैं। कलेक्टर श्री जैन ने इस अमूल्य सहयोग के लिये बैंक के प्रति आभार जताया। उन्होंने आगें कहा आप सब के सहयोग से हम निश्चित ही कोरोना को हरा पायेंगे। इस दौरान गवर्नमेंट बैंकिंग रिलेशनशिप अधिकारी सैय्यद मोहम्मद सादिक भी उपस्थित थे।