बस्तर : कलेक्टर बंसल ने किया एमपीएम अस्पताल का निरीक्षण…

आपात स्थिति के लिए रहे समुचित प्रबंध-कलेक्टर

Advertisements

बस्तर जगदलपुर 23 अप्रैल 2021/ कलेक्टर श्री रजत बंसल ने आज अघनपुर स्थित एमपीएम अस्पताल का निरीक्षण किया और कोरोना के कारण उत्पन्न किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी व्यवस्थाएं चक चैबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां विभिन्न वार्डों में पहुंचकर मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का अवलोकन किया।

कलेक्टर ने अस्पताल प्रबंधन से कहा कि कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित बिस्तरों को 50 से बढ़ाकर 100 किये जाने की आवश्यकता है, जिससे मरीजों को कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सके। उन्होंने अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अग्निशमन की मॉकड्रिल करने के निर्देश भी दिए।


इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इंद्रजीत चन्द्रवाल, सहायक कलेक्टर सुरुचि सिंह, अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री जीआर मरकाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके चतुर्वेदी सहित एमपीएम अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सक उपस्थित थे।