बालोद : लैब टेक्नीशियन के अस्थायी संविदा पदों पर भर्ती हेतु आवेदन 15 जून तक

बालोद-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत लैब टेक्नीशियन के अस्थायी संविदा पदों की भर्ती हेतु आवेदन 15 जून 2020 तक कार्यालयीन दिवसों में प्रातः 10.30 बजे से शाम 05.30 बजे तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन सीधे कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पुराना जिला अस्पताल परिसर में मंगाए गए है।

Advertisements

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि तत्संबंध में लैब टेक्नीशियन हेतु विज्ञापन प्रकाशन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल एवं जिले के बेबसाईट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी विज्ञापन का प्रारूप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल में या बालोद जिले के वेबसाईट https://balod.gov.in/ इन में देख व डाउनलोड कर सकते हैं।