राजनांदगांव: बिना सैंपल बनी रिपोर्ट के विरोध में युवा कांग्रेस का घेराव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन…

राजनांदगांव। युवा कांग्रेस नेता ऋषि शास्त्री के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने 28 नवंबर को नगर निगम का घेराव किया। ‘फर्जी जांच, फर्जी रिपोर्ट, बंद करो-बंद करो’ के नारों के बीच कार्यकर्ता निगम परिसर पहुँचे और ब्लैंक ब्लड सैंपल कंटेनर दिखाकर तथा जांच की मांग करते हुए प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया।

Advertisements

युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट्स (एमएमयू) मरीजों का रक्त सैंपल लिए बिना ही सीबीसी शुगर, कैल्शियम जैसी ब्लड रिपोर्ट थमा रही है। यह स्वास्थ्य सेवा नहीं, जनता की उम्मीदों से खेलता एक संगठित स्कैम है।

यह बात प्रतिनिधिमंडल ने सीधे आयुक्त के समक्ष रखी। युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु मिश्रा और प्रदेश सचिव मानव देशमुख ने कहा कि कांग्रेस शासन में एमएमयू गरीबों का सहारा था, भाजपा राज में यह फर्जी रिपोर्ट बाँटने वाली रिपोर्ट फैक्ट्री बन गयी है।

बिना सैंपल के रिपोर्ट देना जनता की सेहत से सीधे खिलवाड़ है। प्रदेश महासचिव सेवादल हर्ष खोब्रागढ़े व काग्रेस के युवा नेता शुभम कसार ने भी चिंता जताते हुए कहा कि खून जांच में उपयोग होने वाली महंगी सामग्री और सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विशु अजमानी, आशीष रामटेके, संदीप सोनी, विनोद बमभोले, डेविड साहू, तौसीफ रजा, संदीप डहरे, राजा यादव, जीत मेश्राम, दीनू साहू सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता व पीड़ित नागरिक मौजूद रहे।