बिलासपुर। अपनी परीक्षाओं को लेकर हमेशा से विवाद में रहने वाले छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, की एक और परीक्षा का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। फरवरी में हुई सीजी पीएससी की प्रिलिम्स के 20 सवालों में गड़बड़ी को लेकर परीक्षार्थियों ने कोर्ट में याचिका दायर कर दी है।
Advertisements
हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के सामने दाखिल इस याचिका में कहा गया है कि प्री में पूछे गए 5 सवालों के जवाब पहले मॉडल आंसर में सही बताए गए, लेकिन बाद में जो संशोधित मॉडल आंसर जारी किए गए उसमें इन सवालों के जवाब बदल दिए गए । इसी तरह इस परीक्षा के 15 सवालों को पूछने के तरीके, उनके विकल्प को लेकर भी आपत्ति है । याचिका दायर करने वाले आशीष गोयल और अन्य 21 परीक्षार्थियों ने बताया कि उन्होंने पूरे मामले की शिकायत लोक सेवा आयोग को की थी ।