बिलासपुर- छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के तखतपुर स्थित गौठान में 70 से ज्यादा गायों की दम घुटने से मौत हो गई इन गायों को अस्थाई रूप से बनाए गौठान के एक कमरे में रखा गया था मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक हिर्री थाना क्षेत्र के ग्राम मेड़पार बाजार में पंचायत की ओर से आवारा पशुओं को रखने के लिए एक पुराने जर्जर भवन में अस्थाई गौठान बनाया गया है यहां पर 100 से अधिक गायों को एक अंधेरे कमरे में बंद कर रखा गया था जिसके कारण 70 से अधिक गायों की मौत हो गई आसपास सड़क और बदबू फैलने से शनिवार को जब लोगों ने कमरे का दरवाजा खोला तो वहां गायों के शव पड़े हुए थे आरोप है कि पंचायत प्रतिनिधि की लापरवाही के चलते इतनी बड़ी संख्या में गायों की मौत हुई है उनके ऊपर मामले को रफा-दफा करने का भी आरोप लग रहा है वही कमरे में मिले गायों के शव को ट्रैक्टर के सहारे खींचकर बाहर निकाला रहा है सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी के साथ पुलिस पहुंच गई।