बिलासपुर: बिलासपुर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने दिये 15 ऑक्सीजन सिलेण्डर…

बिलासपुर- 1 अक्टूबर 2020/ कोरोना मरीजों के ईलाज में शहर के व्यवसायी आगे आ रहे है।बिलासपुर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर को 15 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किया।

Advertisements

आज उपलब्ध कराये गये इन ऑक्सीजन सिलेन्डर्स से कोविड-19 के गंभीर मरीजों के उपचार में सहायता मिलेगी। डॉ. मित्तर ने इस योगदान के लिए बिलासपुर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए हम सबको आगे आना होगा। यह हर्ष का विषय हैं कि शहर के व्यवसायी एवं सामाजिक संगठन इसमें अपना भरपूर समर्थन दे रहे है। कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने शहर की संस्थाओं, सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वे कोरोना मरीजों के इलाज की सुविधा के लिये अधिक से अधिक सहयोग करें।

इस दौरान प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की तरफ से श्री अजय श्रीवास्तव, श्री रामावतार अग्रवाल आदि उपस्थित थे।