बिलासपुर: विद्युत उपभोक्ताओं को मिल रहा ‘‘मोर बिजली ऐप‘‘ का लाभ…

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी द्वारा बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बनाया गया ‘‘मोर बिजली ऐप‘‘ बहुत उपयोगी साबित हो रहा है। इस ऐप को कोई भी उपभोक्ता गुगल प्ले स्टोर में जाकर निःशुल्कडाउनलोड कर ऐप के माध्यम से घर बैठे बिजली संबंधी कार्यो का निपटारा बड़ी आसानी से कर सकता है।

Advertisements


मोर बिजली ऐप में निम्नदाब विद्युत उपभोक्ताओं के लिये बिजली का बिल प्राप्त करने तथा उनके भुगतान की भी सुविधा प्रदान की गयी है। ऐप में बिजली सप्लाई संबंधित षिकायत दर्ज कराने के साथ ही मीटर रीडिंग भेजने के अलावा विगत छः माह के बिजली बिल भुगतान का विवरण भी उपलब्ध है। उपभोक्ता अपने विद्युत खपत की पैटर्न एवं टैरिफ (बिजली की दर) के संबंध में जानकारी ले सकता है। छ.ग. शासन द्वारा घरेलु उपभोक्ताओं को दी जा रही छूट (बिजली बिल हाफ योजना) का विवरण भी एप में मौजूद है।

बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेषक श्री कंवर ने सभी उपभोक्ताओं से ‘‘मोर बिजली ऐप‘‘ का अधिकाधिक उपयोग करने की अपील की है ताकि उन्हें पाॅवर कंपनी द्वारा उपलब्ध सुविधाओं का लाभ मिल सकेे।