बिलासपुर काम समाप्त करने के बाद छुट्टी करने वाला गैंगमैन को सामान उठाने में विलंब हुआ इस चक्कर में उसकी लाइट इंजन की टक्कर से मौके में ही मौत हो गई। बिलासपुर डिवीजन के कोटमीसोनार और जयराम नगर स्टेशन के बीच लीलागर नदी में ब्रिज के ऊपर स्लिपर मेंटेन का कार्य किया जा रहा है।
Advertisements

इसमें गुरुवार को जयराम नगर गैंगमैन स्टॉफ भी मौके में काम कर रहा था । शाम को काम पूरा होने के बाद सारे गैंगमैन छुट्टी कर रहे थे इस दौरान मौके पर मौजूद 12 से 15 गैंगमैन रेल लाइन से काम करने के बाद सामान लेकर दूसरी और पहुंची गए । इसमें एक गैंगमैन स्टॉफ ननकी राम साहू सामान लेने के लिए रुका रहा।