बीजापुर : सिलगेर मामले में ग्रामीणों से सकारात्मक चर्चा…

विकास के मुद्दे पर समिति बनाने सहित अन्य कई मांगों पर बनी सहमति

Advertisements

बीजापुर 03 जून 2021सिलगेर में चल रहे रैली में शामिल ग्रामीणों की मांग एवं घटना की जांच करने सांसद बस्तर संसदीय क्षेत्र श्री दीपक बैज की अध्यक्षता में विधायकों की टीम द्वारा ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके विभिन्न मांगो पर सकारात्मक चर्चा किया। जांच दल ने उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल करते हुए विकास के मुद्दे पर समिति बनाने की सहमति दी एवं ग्रामीणों द्वारा अन्य मांग रखे जाने पर पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान विधायक बस्तर एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव चंदन कश्यप, विधायक चित्रकोट एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजमन बेंजाम, बीजापुर विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी, विधायक केशकाल संतराम नेताम, विधायक कांकेर शिशुपाल सोरी सहित जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष कमलेश कारम, बस्तर कमिश्नर आर चुरेन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज, डीआईजी सीआरपीएफ कोमल सिंह, कलेक्टर बीजापुर रितेश कुमार अग्रवाल, कलेक्टर सुकमा विनीत नंदनवार, एसपी बीजापुर कमलोचन कश्यप सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।