बेमेतरा : कृषि विज्ञान केन्द्र मे वाणिज्य उत्सव का आयोजन आज…

बेमेतरा 25 सितम्बर 2021भारत सरकार के कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (अपेडा) एवं कृषि विज्ञान केंद्र, बेमेतरा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 26 सितम्बर को एक दिवसीय वाणिज्य उत्सव का आयोजन जिले के उन्नत/नवोन्मेषी/उद्यमी कृषकों व किसान उत्पादक संगठन के लिए किया जा रहा है। जिला प्रशासन बेमेतरा के मार्गदर्शन में वाणिज्य उत्सव में कृषि व प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात की प्रक्रिया के संबंध में अपेडा की डिप्टी जनरल मैनेजर श्रीमती समिधा गुप्ता द्वारा विस्तार से कृषि व प्रसंस्कृत उत्पादों के निर्यात संबंधी प्रक्रियाओं व निर्यात के लिए आवश्यक प्रमाणीकरण की जानकारी विस्तृत रूप में दी जावेगी जिससे जिला बेमेतरा के कृषि व उद्यानकी उपजों को निर्यात कर किसानों को उचित व अधिक आमदनी प्राप्त हो सके।

Advertisements


      वाणिज्य उत्सव में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ एस. सी. मुखर्जी एवं कृषि प्रसंस्करण के प्रमुख वैज्ञानिक इंजीनियर सदानन्द पटेल तथा डॉ. के. पी. वर्मा, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय बेमेतरा द्वारा कृषकों व किसान उत्पादक संगठन के लिए उद्यमिता के विभिन्न प्रादर्श प्रारूपों पर व्याख्यान दिया जावेगा। वाणिज्य उत्सव का उदघाटन सत्र इंदिरा गांधी  कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ संजय कुमार पाटिल एवं कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान (आई.ए.एस.) की गरिमामयी उपस्थिति में संचालित किया जावेगा। वाणिज्य उत्सव का कार्यक्रम कृषि महाविद्यालय बेमेतरा के सभागृह में आयोजित किया जा रहा है।