बेमेतरा: प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, अब कल्याणी रहती है, खुद के पक्के आवास मे…

पक्के मकान का सपना हुआ पूरा

Advertisements

बेमेतरा- 28 सितम्बर 2020/ बेमेतरा में रहने वाली श्रीमती कल्याणी शुक्ला वार्ड क्र. 13 सिंघौरी में रहती है। रोजी-रोटी हेतु मै और मेरा बेटा दैनिक मजदूरी का काम करते है। एवं मेरे परिवार का पालन पोषण दैनिक मजदूरी से ही चलता है।

श्रीमती कल्याणी शुक्ला कहती है कि हम तो कभी सोचे भी नही थे कि हमारा भी कभी पक्का मकान बन पायेगा। नगर पालिका बेमेतरा के अधिकारियों एवं वार्ड पार्षद द्वारा वार्ड मे शिविर लगाकर प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी वार्ड के लोगों को दी गई और योजना के पर्चे बांटे गये। मैंने भी जानकारी प्राप्त कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए आवेदन किया। कुछ दिनो के बाद घर बनाने के लिए नगर पालिका के ओर से स्वीकृति पत्र आया और मैंने अपने घर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया।

आज मुझे यह बताते हुये बहुत खुशी होती है कि, आज मेरेे परिवार के पास पक्का मकान है, जिसमें एक रसोईघर, शयनघर , हाॅल, बाथरूम ये सब सुविधायुक्त हमारा पक्का मकान बनकर तैयार हो गया है। आज हमारा यह सपना पुरा करने के लिए मैं आवास योजना के लिये नगर पलिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती शकंुतला मंगतराम साहू एवं  जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया है।