बेमेतरा : पढ़ना लिखना अभियान: डीईओ ने किया निरीक्षण…

बेमेतरा : पढ़ना लिखना अभियान- केन्द्र प्रवर्तित योजना अंतर्गत जिले में कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए ‘पढ़ना लिखना अभियान‘ योजनांतर्गत जिले में चल रहे स्वयंसेवी शिक्षकों के प्रशिक्षण के दूसरे दिवस आज जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी (डीएलएमए) श्रीमती मधुलिका तिवारी ने बीआरसी बेमेतरा में चल रहे स्वयंसेवियों के प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिया। 

Advertisements

 कल नवागढ़ विकासखण्ड में बीआरसीसी नवागढ़ तथा शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नांदघाट में आज कुल 91 स्वयंसेवी तथा 4 मास्टर ट्रेनर साजा विकासखण्ड में बालक प्राथमिक शाला साजा में केन्द्र बनाया गया है, जिसमें कुल 65 स्वयंसेवी शिक्षक एवं 4 मास्टर ट्रेनर, बेरला विकासखण्ड में शासकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय बेरला को केन्द्र बनाया गया है, जिसमें दो कमरे में कुल 72 स्वयंसेवी तथा 4 मास्टर ट्रेनर तथा बेमेतरा विकासखण्ड के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा एवं बीआरसीसी बेमेतरा को केन्द्र बनाया गया है। जिसमें कुल 124 स्वयंसेवी शिक्षक तथा 4 मास्टर ट्रेनर सम्मिलित हैं।

 इस सत्र में 98 पंचायतों को पढ़ना लिखना अभियान के लिए चयन किया गया है। जिसमें स्वयंसेवी शिक्षक असाक्षरों को साक्षर बनाने का कार्य करेंगे। विकाखण्ड स्तर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सचिव की भूमिका में तथा व्यवस्था की दृष्टि से चयनित प्राचार्याें को नोडल अधिकारी बनाया गया है।