बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का 25 सितम्बर 2020 को निधन हो गया. वे 74 साल के थे. वे बीते महीने कोरोना से संक्रमित हुए थे. इस बात की जानकारी गायक के बेटे एसपी चरण ने दी है. बालासुब्रमण्यम के निधन की खबर सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर सितारों के साथ ही साथ फैंस भी शोक जाहिर कर रहे हैं. उनका निधन चेन्नई के एक निजी अस्पताल में हो गया है.
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में 05 अगस्त 2020 को भर्ती कराया गया था, जहां पर उनका 2 महीने से इलाज चल रहा था. डॉक्टर्स की सभी कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. एक दिन पहले ही हॉस्पिटल की तरफ से बताया गया था कि उनकी हालत काफी नाजुक है. उन्होंने बॉलीवुड सहित कई फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा था.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि एसपी बालासुब्रमण्यम की मौत से हमारी सांस्कृतिक दुनिया को बहुत नुक़सान हुआ है. पूरे भारत में घर-घर पहचाना जाने वाला नाम, उनकी मधुर आवाज़ और संगीत ने दशकों तक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया.