भारत के पूर्व क्रिकेटर और कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान (Chetan Chauhan) का निधन हो गया है. बता दें कि भारतीय पूर्व क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे. उन्हें लखनऊ के पीजीआई संजय गांधी अस्पताल में करीब एक महीने पहले भर्ती कराया गया था और कुछ दिन बाद गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती कराया गया था. उनके छोटे भाई पुष्पेंद्र चौहान ने जानकारी दी. शनिवार को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी थी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. हालांकि, शु्क्रवार को ही उनके शरीर के अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री 73 वर्षीय चौहान को 12 जुलाई को कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत में सुधार नहीं आने के बाद उन्हें गुरूग्राम में मेदांता अस्पताल में भर्ती करया गया टेस्ट में चौहान ने 2084 रन और साथ ही वनडे में 153 रन बनाने में सफल रहे थे. चौहान ने अपने टेस्ट करियर में 16 अर्धशतक जमाए थे.
रविवार को हालांकि उनकी तबीयत में कुछ सुधार हुआ, लेकिन फिर से हालत खराब हो गई और शाम साढ़े 4 बजे अचानक कार्डिक अरेस्ट होने से उनका निधन हो गया. बता दें कि कोरोना के कारण चेतन के किडनी में संक्रमण ज्यादा बढ़ गई थी. चेतन चौहान (Chetan Chauhan) भारत के ओपनर बल्लेबाज रहे थे. अपने करियर में चौहान ने 40 टेस्ट, 7 वनडे मैच खेले थे.
चेतन चौहान (Chetan Chauhan) और सुनील गावस्कर की ओपनर जोड़ी काफी हिट रही थी. दोनों ने बतौर ओपनर टेस्ट में 12 बार शतकीय साझेदारी करने का कमाल किया था तो वहीं बतौर ओपनर दोनों ने मिलकर 3 हजार से ज्यादा रन बनाए. भारत के लिये 40 टेस्ट खेलने वाले चौहान लंबे समय तक सुनील गावस्कर के सलामी जोड़ीदार रहे. वह दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ में भी विभिन्न पदों पर रहे और आस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के मैनेजर भी थे.