भिलाई: देह व्यापार की सूचना पर होटल क्राउड में दबिश चेकिंग का विरोध करने पर गिरफ्तारी…

Demo photo

Advertisements

भिलाई । स्मृति नगर चौकी पुलिस ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत होटल क्राउड जुनवानी भिलाई के मैनेजर सहित होटल में चेकिंग का विरोध करने वाली दो संदिग्ध महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है। महिलाओं से देह व्यापार कराने की सूचना पर रेड की कार्यवाही की गई थी।

स्मृतिनगर क्षेत्र में होटल, लॉज, ढाबा की रूटिन चेकिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि होटल क्राउड जुनवानी रोड भिलाई में बाहर से दो लड़कियां लाकर देह व्यापार कराया जा रहा है। सूचना पर उप निरीक्षक गुरूविन्दर सिंग संधु, महिला रक्षा टीम प्रभारी उप निरीक्षक नीता राजपूत, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह कुशवाहा, प्रधान आरक्षक धर्मशीला यादव, म.आर. मोनी रावटे द्वारा होटल क्राउड में दबिश दी गयी जहाँ गुजरात एवं उत्तरप्रदेश की महिला होटल में पाये जाने से पहचान पत्र मांगा गया।

उनके द्वारा पहचान पत्र देने से मना किया गया तथा होटल मैनेजर के द्वारा रूटिंन चेकिंग का विरोध करने पर समझाईश दी गयी, नहीं मानने तथा पुलिस पार्टी के साथ वाद-विवाद करने पर कानून व्यवस्था बाधित होने से मौके पर होटल मैनेजर प्रदीप मिश्रा (23 साल) सा. ग्राम जगहथा नहर के पास पोस्ट झिला थाना ताला जिला सतना मध्यप्रदेश हाल मैनेजर होटल क्राउड जुनवानी रोड चौकी स्मृतिनगर, संदिग्ध महिला नाजरीन बानो (23 साल) पता फैजाबाद रोड थाना मरिपारी जिला लखनऊ उत्तरप्रदेश, सनम अंसारी (25 साल) पता थाना दमन जिला दमन गुजरात को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।