
भिलाई। पुलिस ने नकली नोट छापकर उसे बाजार में खपाने वाली एक शातिर दंपति को गिरफ्तार किया है। साधारण से दिखने वाले पति-पत्नी ने यूट्यूब से छपाई सीखी और कलर प्रिंटर ऑनलाइन ऑर्डर किया। पाटन व आसपास के कई दुकानदारों को नकली नोट थमाकर शातिरों ने सामान खरीदा।

रानीतराई में नकली नोट खपाते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से पुलिस ने एक लाख 70 हजार से ज्यादा की फेक करेंसी जब्त की है। साथ ही पुलिस ने प्रिंटर, पेपर आदि भी जब्त किया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार धमतरी निवासी तुलेश्वर सोनकर ने बताया कि वह अपनी पत्नी सरिता सोनकर के साथ ग्राम रानीतराई के साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचने आये थे।
शाम लगभग 5.30 बजे इसके पास एक व्यक्ति और एक महिला पहुंचे और 60 रुपए का मटर और मिर्च खरीद कर 500 रुपए का नोट दिए। 500 का नोट अपने गल्ला में रख लिया। कुछ देर बाद मंडी वाले माधव सोनकर ने व्यापारियों को बताया कि बाजार में नकली नोट चल रहा है। तब इसने अपने गल्ला को बारीकी से देखा वह नकली नोट लगा, जिसका नंबर 9इपी 143736 है।
इसके बाद पता चला कि दोनों ने इसके साथ-साथ रानीतराई के बाजार में अन्य व्यापारियों भावेश देवागंन कौही, आदो राम बेलवाकुदा, दीपक साहू, संतोष देवागंन असोगा, शीतल यादव डिधारी, चंद्रिका बाई खपरी, रोहित सोनकर सब्जी मण्डी, भूपेन्द्र पटेल खपरी के पास भी सामान खरीद कर नकली नोट चलाया है।
इसके बाद इन सभी ने पुलिस को सूचना दी। थाना रानीतराई पुलिस ने इस मामले में धारा178, 179, 180, 181 एवं 3(5) बीएनएस दर्ज किया और बाजार पहुंचकर साप्ताहिक बाजार पहुंची नकली नोट चलाने वाले अरूण कुमार तुरंग एवं उसकी पत्नी राखी तुरंग को पकड़ा। आरोपी अरूण कुमार तुरंग से पूछताछ करने पर नकली नोट छापकर बाजार में चलाना स्वीकार किया । आरोपी ने बताया कि उसने ऑन लाईन कलर प्रिण्टर, फोटो कापी एवं पेपर मंगाया था।
500 रुपए रुपए का नकली नोट छापा और उसे काटकर पाटन के बाजार में चलाया एवं रानीतराई के साप्ताहिक बाजार में चला रहा था। वह अपनी पत्नी के साथ 5200 रुपए के नकली नोट लेकर रानीतराई में बाजार करने गया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के निवास सोनपैरी, मुजगहन, जिला रायपुर पहुंचकर तलाशी लेने पर कलर प्रिंटर, 1,65,300 रुपए के नकली नोट कुल 1,70,500 रूपए के नकली नोट जब्त किया गया।









































