भिलाई:VISION TIMES : पत्नी की हरकतों से परेशान पति ने गला दबाकर की हत्या…

भिलाई। पत्नी की हरकतों से परेशान होकर पति ने गला दबाकर हत्या कर दी। पत्नी की मृत्यु पर घर वालों को बेहोश होकर गिरना बताकर भ्रमित किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का खुलासा हुआ। आरोपी होरी लाल वर्मा को पाटन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

Advertisements

मिली जानकारी अनुसार पाटन में मृतका श्रीमती प्रीति वर्मा (35 वर्ष) साकिन ग्राम पंदर के शव का पीएम कराया गया। पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द थाना पाटन में थारा सदर 103 बीएनएस का अपराध पंजीबब्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान मृतका के पति होरी लाल वर्मा (30 वर्ष) से घटना के संबंध में पूछताछ की गयी। उन्होंने पत्नी की हत्या करना स्वीकार करते हुये बताया कि लगभग सात वर्ष पूर्व ग्राम औधी में जसगीत कार्यक्रम में प्रीति वर्मा से इसका जान पहचान हुई।

प्रीति वर्मा पूर्व में ग्राम करगा के शेष नारायण वर्मा के साथ शादी होकर गई थी लेकिन पति शेषनारायण के साथ आये दिन झगड़ा होने से अलग होकर चार-पांच साल से अपने दो बच्चों के साथ अपने मायका ग्राम चंगोरी में अपने माता-पिता के साथ रह रही थी। घर वालों की सहमति से लगभग छह वर्ष पूर्व चूड़ी पहनाकर प्रीति को अपनी पत्नी बनाकर अपने घर ग्राम पंदर लाया था। प्रीति का उसके पहले पति के तरफ से एक बेटा सत्यम वर्मा (13 साल) एवं एक बेटी केशर वर्मा (11 साल) है। प्रीति शादी होकर इसके पास आने के बाद लगभग दो तीन माह ही इसके परिवार वालों के साथ रही, फिर अलग रहेंगे बोलकर आये दिन झगड़ा करती थी।

तब ग्राम पंदर में ही रोड किनारे घर बनाकर प्रीति एवं बच्चे के साथ रहते थे। प्रीति वर्मा का स्वभाव अच्छा नहीं था इसलिए यह अपने पहले पति से छूटी थी। प्रीत्ति शराब, गुटखा, तम्बाखू एवं गुड़ाखू का सेवन करती थी

और आये दिन इसके साथ मारपीट करती और फोन में किसी से बात करते रहती थी, जब इसे देखती थी तो तुरंत फोन काट देती थी, ये प्रीति के हरकतों से बहुत परेशान रहता था. जब से प्रीति को शादी करके लाया था तब से उससे मार खा रहा था। दस सितम्बर दोपहर 03.30 बजे प्रीति शराब के नशे में फिर झगड़ा करने लगी तब गला दबा कर उसकी हत्या कर दी।