महापौर हेमा देशमुख ने वार्ड .35 लखोली में ज्योति कलश स्थापना कक्ष का फिता काट कर किया 15 लाख के रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन…

राजनांदगांव शहर- नौरात्री के प्रथम दिन, महापौर जी पहुँची लखोली वार्ड 35. स्थित शीतला मंदिर, महापौर हेमा देशमुख जी ने शीतला माता मंदिर में माता के दर्शन कर, ज्योति कलस स्थापना कक्ष का फिता काटा

Advertisements

वार्ड पार्षद भागचंद साहू जी ने वार्ड वासियों के साथ महापौर जी का पुष्प माला एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया और वार्ड वासियों ने वार्ड संभंधित विभिन्न समस्याओं से महापौर जी को अवगत कराया, तत्पश्यात

महापौर जी द्वारा वार्ड 35. के विभिन्न स्थल संतोषी नगर, नाइ गली आदि में पीसीसी रोड निर्माण हेतु 15लाख के रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया

यह कार्यक्रम वार्ड व पार्षद एवं महापौर परिषद के सदस्य भागचंद साहू जी, पार्षद दुलारी साहू जी, पार्षद मनीष साहू जी एवं पूर्व पार्षद पोषण साहू जी , विश्राम साहू, गोविंद साहू, काइम जी आदि के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ