महिला खिलाड़ी ने आत्महत्या रोकने के लिए बनाया था वीडियो,खुद दे दी जान

नई दिल्ली. डिप्रेशन मौजूदा दौर की सबसे बड़ी समस्या बन चुका है. बड़े-बड़े स्टार्स, खिलाड़ी डिप्रेशन की वजह से अपनी जान ले लेते हैं. कुछ ऐसा ही एक बड़ी महिला एथलीट ने अपने साथ किया. बात कर रहे हैं एश्ले मसारो (Ashley Massaro) की, जो कि WWE की पहलवान थीं और मई 2019 में उनकी मौत हो गई थी. मसारो अपने घर पर मृत पाई गई थीं और उन्होंने खुदकुशी की थी.

Advertisements

हैरानी की बात ये है कि मसारो खुद खुदकुशी के खिलाफ एक म्यूजिक वीडियो बना रही थीं. मतलब वो अपने वीडियो के जरिए लोगों को अपनी जान नहीं देने का संदेश दे रही थी. ये वीडियो उन्होंने दिसंबर 2018 से जनवरी 2019 के बीच शूट किया लेकिन चार महीने बाद उन्होंने खुद की सुसाइड कर लिया.

एश्ले मसारो का ये वीडियो जल्द ही रिलीज होने वाला है, क्योंकि उनकी मौत के बाद इसकी लॉन्चिंग टल गई थी. हालांकि अब मसारो के परिजनों की इजाजत के बाद अब इस वीडियो को रिलीज किया जा रहा है.

बता दें एश्ले मसारो (Ashley Massaro) ने अपनी जान डिप्रेशन की वजह से ही ली थी. मसारो WWE रेसलर होने के साथ-साथ एक मॉडल भी थीं. उनके लाखों फैंस थे. मसारो अपने पीछे एक बेटी छोड़ गई हैं.