मुंगेली – शव छोड़ गायब हो गया अमला, बैठे रहे परिजन…

मुंगेली । मुंगेली जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर है। वहां कोरोना से मृत महिला की लाश को चिता पर छोड़कर प्रशासनिक अमला गायब हो गया। परिजन महिला की अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करते रहे. अधिकारियों को बार बार फोन लगाकर अंतिम संस्कार करने गुहार लगाते रहे. लेकिन कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर घंटों वहां नहीं पहुंचा।

Advertisements

जिले के छितापुर निवासी एक महिला को गुरुवार करीब 12 बजे बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. परिजनों ने महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. अस्पताल में जैसे ही परिजनों ने उसे भर्ती करवाया, कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई. मृत्यु के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन मृत महिला का कोरोना टेस्टलिया. जिसमें महिला कोरोना पॉजिटिव निकली. मौत होने के बाद गाइडलाइन फॉलो करना पड़ा।

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना का हवाला देते हुए गुरुवार शाम से लेकर पूरी रात मृत महिला के शव को जिला अस्पताल में ही रखा. फिर शुक्रवार की सुबह प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियोंने महिला के शव को शव वाहन में रखा. उसके बाद शव को गृह ग्राम स्थित श्मशान घाट ले गए. वहां चिता पर महिला को लेटा दिया और कर्मचारी वहां से गायब हो गए. अंतिम संस्कार प्रशासिक अमले की मौजूदगी में ही होना था।

अधिकारियों की गैरमौजूदगी में परिजन महिला का अंतिम संस्कार नहीं सकते थे. सुबह 11 बजे महिला के शव को श्मशान घाट लाया गया था. करीब 2 घंटे तक परिजन शव के पास बैठकर अधिकारियों का इंतजार करते रहे. परिजनों का आरोप है कि महिला के शव को छोड़कर प्रशासनिक अमला वहां से गायब हो गया. उन्हें यह कहा गया कि जब तक वे लोग नहीं आएंगे, अंतिम संस्कार नहीं किया जा सकता. अंतिम संस्कार के इंतजार में घण्टों गुजर जाने के बाद एसडीएम नवीन भगत ने प्रशासनिक टीम के साथ पहुंचकर अंतिम संस्कार करवाया।