राजनांदगांव/मोहला। नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में राजनांदगांव विकासखण्ड के ग्राम ठेकवा में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भर से मंत्री, विधायक एवम् जनप्रतिनिधियो ने शिरकत किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए जनप्रतिनिधियों की लंबी लाईन देखने को मिली।
वही क्षेत्रीय विधायकों एवम् जनप्रतिनिधियों ने भी स्वागत किया इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवम् स्थानीय मोहला मानपुर विधायक इन्द्रशाह मंडावी का परिचय देते हुए गर्मजोशी से मिलाया विधायक मंडावी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।
आपको बता दे की विधायक इन्द्रशाह मांडवी मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र के बहुत ही लोकप्रिय आदिवासी नेता है उन्होंने लगातार क्षेत्र की स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी एवं निर्माण कार्यों को महत्व देते हुए क्षेत्र में विकास कराया है।