कोरबा- उरगा थाना अंतर्गत सलिहा भाठा निवासी कुमारी सोना शर्मा पिता राम प्रसाद शर्मा उम्र 38 वर्ष 4 जुलाई को अपनी स्कुटी में बालको से ड्युटी करके अपने घर ग्राम सलिहा माठा भैसमा तिलकेजा मार्ग से वापस जा रही थी।
आमापाली तालाब के मोड में अज्ञात चोर द्वारा बैग सहीत 3 हजार नगदी विवो कम्पनी का मोबाईल अज्ञात आरोपी मोटर सायकल में जाते समय कुमारी सोना के मोबाईल को छिनाझपटी कर चोरी कर ले गये। विवेचना क्रम में चोरी गये मोबाईल का सायबर सेल से सीडीआर लोकेशन प्राप्त किया गया।
जिसमें रमेश सोनी पिता भुराराम सोनी ग्राम स्टेशन रोड सक्ती वार्ड क्रमांक 15 थाना सक्ती जिला जांजगीर.चाम्पा का व्यक्ति सीम डालकर संचालित कर रहा था। जिस पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लखन पटेल के नेतृत्व मे टीम बनाकर पता तलाश हेतु सक्ती भेजा गया था।
पता साजी के दौरान आरोपी लक्की सोनी पिता रमेश सोनी उम्र 23 वर्ष सा. स्टेशन रोड सक्ती वार्ड कमांक 15 जिला जां. चा. से विवो कम्पनी की चोरी गये मोबाईल कीमत 8000 रू बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया गया है।